Thursday, 26 July 2018

Save The Tree , आओ पेड़ लगाएं

प्रिय दोस्तों,
एक विशेष अभियान के तहत हिमाचल के कुछ प्रांतों में विशेष प्रकार के  पौधों का पौधारोपण करने का अवसर मिल रहा है!  मैं चाहता हूं संगीत परिवार से भी कुछ लोग  इस अभियान में जुड़े , तथा  पुण्य कमाए , और प्रकृति  को सुंदर बनाने में  सहयोग दें ! क्योंकि कुछ दायित्व हमारा भी बनता है बाकी फैसला आपको लेना है!


#नोट: जो लोग स्वेच्छा से इस अभियान में जुड़ना चाहते हैं बे अपना नाम पता मोबाइल नंबर इनबॉक्स में भेजें क्योंकि उन सदस्यों का हिमाचल प्रदेश सरकार से आइडेंटिटी कार्ड बनेगा!

[तमाम उम्र जिन पेड़ों से सांस ली है ,क्या आज 2 दिन का वक्त उनके लिए  निकाल पाओगे]
कुछ भी ना कर पाओ तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें!
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें (9675300547)

No comments:

Post a Comment

प्रभु की महिमा

* हरिनाम जप किस प्रकार करें * जप करने के समय स्मरण रखने वाली कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें : पवित्र हरिनाम को भी अर्च-विग्रह और पवित्र धाम ...