Monday, 28 May 2018

चंबा ,डलहौजी पर्यटन नगरी Facebook पेज के संचालक श्री उपजीत सूर्यवंशी से मुलाकात

#संगीत को #अगर #दिल से सुना जाए तो #इंसान ,क्या #संसार की हर चीज #खींची हुई चली आती है !

#Music #Lover Sh.#उपजीत #जी जो #हिमाचल #प्रदेश के #चंबा जिले के बहुत ही खूबसूरत क्षेत्र #डलहोजी जो कि #पर्यटन स्थल भी है !आज हमारे #निवास स्थान पर हमसे मिलने पहुंचे! उनके साथ बिताया हुए  पलों की तस्वीरें!
जो खुद  भी बहुत मधुर बांसुरी बजाते हैं!!
चंबा घाटी की वादियों में रहने वाले उपजीत जी बहुत ही नेक दिल इंसान हैं! जिन्हें संगीत से बहुत मोहब्बत है तथा खास करके बांसुरी उनके जीवन का एक ऐसा पहलू है जैसे मानो उनके परिवार का ही एक सदस्य हो! संगीत तभी सीखा जाता है जब इंसान के अंदर  सब्र हो तथा सीखने की चेष्ठा हो!

Commentator AV Pathania, World Cup Hockey 2010


कहते हैं हुनर कभी छुप नहीं सकता ऐसा ही एक उदाहरण हिमाचल प्रदेश के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर श्री AV पठानिया जो कि स्वयं BSF से  रिटायर्ड है, तथा वर्ष 2010 में  वर्ड कॉपी  हॉकी मे , जिन्होंने अपनी कड़क आवाज से पूरे मैच का आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण किया! सेना निवृत्ति के बाद आज भी उनके अंदर देशभक्ति का वही जज्बा देखने को मिलता है! जिन्होंने अपनी   सैन्य  ट्रेनिंग अकादमी बनाई !तथा जिसमें युवाओं को देश भक्ति हेतु तैयार किया जाता है! प्रतिवर्ष बहुत सारे युवा तीनों सेनाओं में अलग-अलग पदों पर पोस्टर होते हैं! जो कि उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है यह हमेशा  नौजवानों को नशे की दुनिया से हटा करके सेना में जाने हेतु ट्रेंड करते हैं! उम्र के इस दराज पर  उनके अंदर आज भी वही स्टेमिना ,वही स्फूर्ति देखने को मिलती है! सबसे विशेष बात तो यह है कि वह एक बहुत अच्छे  बांसुरी वादक भी है!
जो समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए हम सभी तक अपनी बांसुरी की धुन वीडियो के माध्यम से सुनाते रहते हैं! हम इनके उत्तम जीवन  तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं!

Wednesday, 9 May 2018

सुरों के सरताज को जन्मदिन मुबारक

हिमाचल राज्य के संगीत के बादशाह तथा सुरों के सरताज के नाम से जानने वाले संगीत डायरेक्टर श्री परमजीत पम्मी जी को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर ,पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं! परमपिता परमात्मा आपको लंबी उम्र प्रदान करें ऐसी कामना है! जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई गानों में अपना संगीत प्रदान किया है तथा आज भी कड़ी मेहनत से निष्ठा से संगीत प्रदान करते हैं!
प्रेषक -
अजय सिंह (Himachal Flute)
गुरु जी को सादर प्रणाम

सिलेंडर फटने से भारी तबाही नगरोटा सूरिया, काला दिवस,09/05/18

नगरोटा सूरिया, जोकि जवाली विधानसभा क्षेत्र जिला कांगड़ा के अंतर्गत आता है आज दोपहर बाद मुख्य बस स्टैंड पर स्थित मेहरा मिष्ठान भंडार  की दुकान में गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें लगभग 27 लोग झुलसे  हैं
इस ब्लास्ट से
दो दुकान जल कर राख हो गयी। धमाका इतनी जोर का था कि बस अड्डे पर अफरातफरी मच गई। गैस की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में बैठे ग्राहकों के साथ दो सौ मीटर के क्षेत्र में 27 से भी ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें एक सब्जी की रेहड़ी वाला व दो स्कूली बच्चे भी आग की चपेट में आ गए। बस अड्डे पर खड़े लोगों व दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी। भारतीय स्टेट बैंक से आग बुझाने के यंत्र को लाकर आग पर काबू पाया गया। नगरोटा सूरियां के वाहन चालकों ने आग में झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सिलेंडर फटने व लोगों के झुलसने की खबर सुनते ही नगरोटा सूरियां के मेडिकल स्टोरों के मालिक, मन्नत हस्पताल के डॉक्टर व सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डॉक्टर मान सिंह सोहल दवाइयां लेकर हस्पताल पहुंच गए और झुलसे लोगों के उपचार में जुट गए। हस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं होने से पैरामेडिकल स्टाफ ने मुख्य फार्मासिस्ट स्वतंत्रता धीमान व फार्मासिस्ट विनोद के नेतृत्व में झुलसे लोगों की देखभाल में जुट गए। हस्पताल में कोई भी डॉक्टर नही होने से 25 लोगों को राजिंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज व हस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दो को उपचार कर बाद घर भेज दिया गया। 

 ज्वाली के एसडीएम अरुण शर्मा व नायब तहसीलदार नगरोटा सूरियां बालकृष्ण, समाज सेवी संजय गुलेरिया व पंचायत समिति उपाध्यक्ष बलबीर पठानिया ने भी हस्पताल पहुंच कर आग से झुलसे लोगों का कुशलक्षेम पूछा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।
टांडा रेफर किये गए झुलसे लोगों की सूची
1 रिशु (24) पुत्र सुरिंदर गांव अमलेला
2 मदन लाल (42) पुत्र चैन सिंह गांव वनतुंगली (कटोरा)
3 फौजा राम (54) पुत्र राम सिंह  गांव खब्बल
4 देश राज (60) पुत्र रोशन लाल गांव बासा
5 दीवान चन्द (54) पुत्र चूहा राम गांव गलुआ कटोरा
6 रंजना देवी (35) पुत्री मोहिंदर सिंह गांव बरियाल
7 अवतार सिंह (55) पुत्र केसर सिंह गांव विलासपुर
8 गुलशन कुमार (19) पुत्र ओमप्रकाश गांव कथोली
9 हिमांशु (18) पुत्र सुशील कुमार गांव नगरोटा सूरियां
10 केन्थों राम (70)पुत्र जगत राम गांव नगरोटा सूरियां 
11 ओमप्रकाश (52) पुत्र तुलसी राम गांव बासा
12 सुलक्षणा देवी (37) पत्नी नरदेव सिंह गांव भिआल (बरियाल)
13 जोशना कुमारी (37) पत्नी ओंकार गांव अमलेला
14 राधा देवी (36) पत्नी अशोक कुमार गांव अमलेला
15 कमलेश कुमारी (51) पत्नी अवतार सिंह गांव विलासपुर
16 देस राज (43) पुत्र निक्कू राम गांव वनतुंगली कटोरा
17 राहुल मेहरा (18) पुत्र जीवन गांव जरोट
18 सचिन भारती (15) पुत्र बाबू राम  गांव जरोट
19 इंद्रपाल (42) पुत्र मिलखी राम गांव नन्दपुर
20 नीलम कुमारी (38) पत्नी राजीव गांव लुदरेट
21 अंजना देवी (53) पत्नी सतदेव गांव सुगनाड़ा
22 अंशुल शर्मा (26) पुत्र सतदेव गांव सुगनाड़ा
23 कृष्ण कुमार (45) पुत्र ईश्वर लाल गांव कटोरा
24 नीशू कुमार (32) 
25 मोहिंदर सिंह (54) गांव बासा

उपचार के बाद छुट्टी

26 नीतीश (23) पुत्र सुभाष गांव कथोली
27 विशाल कुमार (23) पुत्र तिलक राज गांव कथोली

प्रभु की महिमा

* हरिनाम जप किस प्रकार करें * जप करने के समय स्मरण रखने वाली कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें : पवित्र हरिनाम को भी अर्च-विग्रह और पवित्र धाम ...