नगरोटा सूरिया, जोकि जवाली विधानसभा क्षेत्र जिला कांगड़ा के अंतर्गत आता है आज दोपहर बाद मुख्य बस स्टैंड पर स्थित मेहरा मिष्ठान भंडार की दुकान में गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें लगभग 27 लोग झुलसे हैं
इस ब्लास्ट से

दो दुकान जल कर राख हो गयी। धमाका इतनी जोर का था कि बस अड्डे पर अफरातफरी मच गई। गैस की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में बैठे ग्राहकों के साथ दो सौ मीटर के क्षेत्र में 27 से भी ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें एक सब्जी की रेहड़ी वाला व दो स्कूली बच्चे भी आग की चपेट में आ गए। बस अड्डे पर खड़े लोगों व दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी। भारतीय स्टेट बैंक से आग बुझाने के यंत्र को लाकर आग पर काबू पाया गया। नगरोटा सूरियां के वाहन चालकों ने आग में झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सिलेंडर फटने व लोगों के झुलसने की खबर सुनते ही नगरोटा सूरियां के मेडिकल स्टोरों के मालिक, मन्नत हस्पताल के डॉक्टर व सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डॉक्टर मान सिंह सोहल दवाइयां लेकर हस्पताल पहुंच गए और झुलसे लोगों के उपचार में जुट गए। हस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं होने से पैरामेडिकल स्टाफ ने मुख्य फार्मासिस्ट स्वतंत्रता धीमान व फार्मासिस्ट विनोद के नेतृत्व में झुलसे लोगों की देखभाल में जुट गए। हस्पताल में कोई भी डॉक्टर नही होने से 25 लोगों को राजिंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज व हस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दो को उपचार कर बाद घर भेज दिया गया।
ज्वाली के एसडीएम अरुण शर्मा व नायब तहसीलदार नगरोटा सूरियां बालकृष्ण, समाज सेवी संजय गुलेरिया व पंचायत समिति उपाध्यक्ष बलबीर पठानिया ने भी हस्पताल पहुंच कर आग से झुलसे लोगों का कुशलक्षेम पूछा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।
टांडा रेफर किये गए झुलसे लोगों की सूची
1 रिशु (24) पुत्र सुरिंदर गांव अमलेला
2 मदन लाल (42) पुत्र चैन सिंह गांव वनतुंगली (कटोरा)
3 फौजा राम (54) पुत्र राम सिंह गांव खब्बल
4 देश राज (60) पुत्र रोशन लाल गांव बासा
5 दीवान चन्द (54) पुत्र चूहा राम गांव गलुआ कटोरा
6 रंजना देवी (35) पुत्री मोहिंदर सिंह गांव बरियाल
7 अवतार सिंह (55) पुत्र केसर सिंह गांव विलासपुर
8 गुलशन कुमार (19) पुत्र ओमप्रकाश गांव कथोली
9 हिमांशु (18) पुत्र सुशील कुमार गांव नगरोटा सूरियां
10 केन्थों राम (70)पुत्र जगत राम गांव नगरोटा सूरियां
11 ओमप्रकाश (52) पुत्र तुलसी राम गांव बासा
12 सुलक्षणा देवी (37) पत्नी नरदेव सिंह गांव भिआल (बरियाल)
13 जोशना कुमारी (37) पत्नी ओंकार गांव अमलेला
14 राधा देवी (36) पत्नी अशोक कुमार गांव अमलेला
15 कमलेश कुमारी (51) पत्नी अवतार सिंह गांव विलासपुर
16 देस राज (43) पुत्र निक्कू राम गांव वनतुंगली कटोरा
17 राहुल मेहरा (18) पुत्र जीवन गांव जरोट
18 सचिन भारती (15) पुत्र बाबू राम गांव जरोट
19 इंद्रपाल (42) पुत्र मिलखी राम गांव नन्दपुर
20 नीलम कुमारी (38) पत्नी राजीव गांव लुदरेट
21 अंजना देवी (53) पत्नी सतदेव गांव सुगनाड़ा
22 अंशुल शर्मा (26) पुत्र सतदेव गांव सुगनाड़ा
23 कृष्ण कुमार (45) पुत्र ईश्वर लाल गांव कटोरा
24 नीशू कुमार (32)
25 मोहिंदर सिंह (54) गांव बासा
उपचार के बाद छुट्टी
26 नीतीश (23) पुत्र सुभाष गांव कथोली
27 विशाल कुमार (23) पुत्र तिलक राज गांव कथोली