कहते हैं हुनर कभी छुप नहीं सकता ऐसा ही एक उदाहरण हिमाचल प्रदेश के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर श्री AV पठानिया जो कि स्वयं BSF से रिटायर्ड है, तथा वर्ष 2010 में वर्ड कॉपी हॉकी मे , जिन्होंने अपनी कड़क आवाज से पूरे मैच का आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण किया! सेना निवृत्ति के बाद आज भी उनके अंदर देशभक्ति का वही जज्बा देखने को मिलता है! जिन्होंने अपनी सैन्य ट्रेनिंग अकादमी बनाई !तथा जिसमें युवाओं को देश भक्ति हेतु तैयार किया जाता है! प्रतिवर्ष बहुत सारे युवा तीनों सेनाओं में अलग-अलग पदों पर पोस्टर होते हैं! जो कि उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है यह हमेशा नौजवानों को नशे की दुनिया से हटा करके सेना में जाने हेतु ट्रेंड करते हैं! उम्र के इस दराज पर उनके अंदर आज भी वही स्टेमिना ,वही स्फूर्ति देखने को मिलती है! सबसे विशेष बात तो यह है कि वह एक बहुत अच्छे बांसुरी वादक भी है!
जो समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए हम सभी तक अपनी बांसुरी की धुन वीडियो के माध्यम से सुनाते रहते हैं! हम इनके उत्तम जीवन तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं!
No comments:
Post a Comment