PONG DAM
Nandpur Bhatoli
हिमाचल प्रदेश राज्य के जिला कांगडा़ घाटी मे बना पौंग बांध
हमेशा अपने अतीत को दोहराता है! वर्ष 1971 में बना ये बांध जिसमे कई गांवो को सरकार ने खाली करवाया , प्रदेश के विकास के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानीया दी!हंसते खेलते परिवार अपना घर परिवार जमीन छोड़ कर के ऐक अंजान राह पर चले गये!अपनों से बिछड़ने का गम क्या होता है यह तो वही समझ सकता है जिसने पौंग बांध में अपना बसा हुआ घर छोड़ा हो! और जब वह आज इस पानी को देखता हो तो उसे महसूस होता हो कि इस जल के भीतर मेरा घर परिवार जमीन है व बीते हुये जीवन की यादें हैं तो शायद पल दो पल के लिए उसकी आंखें नम होने में मजबूर हो जाती हो !इन्हीं कुछ यादों को जिंदा रखने के लिए माननीय म्यूजिक डायरेक्टर श्री परमजीत पम्मी तथा गायक अजय सिंह ने इस दृश्य को पब्लिक के सामने लाने के लिए ऐसे गाने को लिखा तथा उसका प्यारा सा म्यूजिक बनाकर के भैरवी म्यूजिक स्टूडियो हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड किया !कृपया इस सलाईड वीडियो को देखने के बाद इस वीडियो को शेयर अवश्य करें!
(यह पूरा गाना एल्बम 'हे विधाता 'से है आप इस पूरे गाने को MP3 Whatsaap के जरिये से हमसे ले सकते हैं या मुझसे कांटेक्ट करके भी)
9675300547Mb.
Ajay Singh
No comments:
Post a Comment